#MSE-01 Microsoft office Excel Introduction | excel tutorial free in hindi


 एक्सेल क्या है पता है ? जहां पर हम किसी भी चीज को मल्टिप्लाई कर सकते हैं कैलकुलेशन कर सकते हैं बहुत सारा मैथमेटिकल चीज कर सकते हैं | डीबीएमएस क्या होता है? पता है डीबीएमएस Means (डेटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर)| इसका इस्तेमाल क्या होता है एक एक्साम्प्ले के जरिये समझने की कोसिस करते है ?

Example to understand DBMS 

आप हर साल बैंक में पैसा जमा कर रहे हो और एक दिन अचानक से बैंक आग लग जाता है, बैंक का एक सुई भी नहीं बचता जलकर राख हो जाता है, तो मेरा पैसा कहां जाएगा, क्योंकि आप जो रुपए जमा कर रहे है, तो मान लीजिये आपने दो करोड़ रुपए जमा कर रखे है, तो आपका कितना पैसा जमा है इसका एक डाटा बेस होता है, यह डेटाबेस कहीं न कहीं एक अलग से सरवर में save होता है जो अगर उस बैंक में कुछ हो जाता है तो कहीं और से सारा डाटा निकाल कर के आपको दे सके, मान लीजिये आपका अभी बैंक बोला ठीक है सर बैंक में आग लग गया है आप लोग अपना-अपना हिसाब-किताब दो कितना पैसा जमा करके रखे थे , और अगर आप जमा रकम से ज्यादा बढाकर बोल देते हो तो क्या बैंक वाले आपको उतना पैसा दे देंगे, नहीं देंगे, इसीलिए बैंक के पास में एक डेटाबेस होता है जहां से वह डिटेल निकाल कर देख सकता है किसका कितना पैसा जमा था,

Know More About In MS Excel 

तो एक्सेल में भी हम लोग डेटाबेस को बना सकते हैं वह सारे चीजों के लिए कॅल्क्युलेटिंग, कर सकते हैं रिजल्ट निकाल सकते हैं, कैलकुलेशन कर सकते हैं, एकाउंटिंग का काम कर सकते हैं, डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं, सारा काम यहां पर होता है, बाजार में बहुत सारे सॉफ्टवेयर है लेकिन एक्सेल बेस्ट और आसान है इस्तेमाल करने के लिए | आप एक्सेल में आसानी से काम कर सकते हो, क्योंकि अगर आप किसी ऑफिस में भी जाओगे ना अकाउंट का भी काम कर आना ही चाहिए साथ में आपको एक्सेल भी आना चाहिए नहीं तो प्रॉब्लम में फंस जाओगे | एक्सेल में काम कैसे होता है और एक्सेल किन Method से मिलकर बना होता है ? एक्सेल Rows और Column से मिलकर के बना होता है |

What is cell in Excel? 

एक्सेल में Cell का बहुत महत्त्व होता है | मल्टीपल सेल्स से मिलकर के Rows और column बनता है | हरेक सेल का अपना एक पहचान होता है उसका एक नाम होता है जिस नाम से हमलोग सेल का पहचान करते है और सारे डाटा का काम भी हम ऐसी सेल के आधार पे करते है |

What is workbook in Excel? 

वर्कबुक वो होता है जंहा पर एक्सेल में हम काम करते है, यह बहुत सारे वर्क शीट से मिलकर बनता है | और हर वर्कशीट मल्टीप्ल सेल्स से मिलकर बनता है | जब हम एक्सेल ओपन करते है तो तो डिफ़ॉल्ट हमे 3 वर्कशीट मिलते है, इसमें वर्कशीट को बढ़ा भी सकते है और डिलीट भी कर सकते है |

धन्यवाद मेरे इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए .. अगर अच्छा लगा हो तो कमेंट जरूर करे .

To know Details Click on video. Or go To My YOUTUBE channel (Barcraft Infotech) and subscribe it to get more videos..YouTube Link is below..

https://www.youtube.com/channel/UC4uGDuRMoA50W4szrb4r5Dg?sub_confirmation=1

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment

Thank to subscribe and encourage us