अभी तक भारत में कोरोना की स्थिति :-
कन्फर्म पॉजिटिव रिपोर्ट - 3127
एक्टिव पॉजिटिव रिपोर्ट - 2812
वायरस से अब तक स्वस्थ होने वाली की संख्या - 229
वायरस से अब तक मरने वालो की संख्या - 86
(covid19india.org से लिया गया रिपोर्ट )
गूगल के बेंगलुरु स्थित ऑफिस में हाल ही में एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया । सोशल मीडिया और रिपोर्टो की माने तो इस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसकी पत्नी उसे अकेला छोड़कर चली गई । लेकिन सच्चाई कुछ कर ही थी इस पॉजिटिव पाए गये मरीज के भए ने बताया की उसकी भाभी कोरोना पॉजिटिव के रिजल्ट आने के तीन दिन पहले ही अपने कुछ जरूरी का से अपने मायके गई थी । मतलब उसके भाई का कहना है की उसकी भाभी उसके भाई को छोड़कर कंही नहीं गई ।ये सरासर गलत है ।
कोरोना वायरस या यु कहे कोरोना वायरस से ज़्यदा इसके फैले अफवाहों से इस कदर डरे हुए है लोग की जिसके वजह से तेजी से चलता हुआ वक़्त और तरक्की करती हुई ये दुनिया मनो थम सी गई हो । चाँद पे भी अपना आशियाना बनाने वाले लोग आज डरे हुए है । कोई विश्व युद्ध नहीं है ये मगर फिर भी हर देश लड़ रहा है अपने आप से ।
हर देश आज अपने लोगो के लिए एक अनकही अनदेखी डर से लड़ रहा है । आज हर तरफ सन्नाटा छाया हुआ है मानो इस पूरी दुनिया में इंसान है ही नहीं सारे के सारे चाँद पे चले गये हो । इतना सन्नाटा इतने भयभीत लोग तो विश्व युद्ध के समय भी नहीं थे । यह मंजर रूह को कंपा देने वाला है यह वक़्त बहुत मुश्किल है । इस महामारी से लोग डरे हुए है कोरोना से ज्यादा इसका डर लोगो को प्रेसन करके रखा है की कंही अगर ये मुझे या मेरे परिवार हो गया तो उसे अकेले छोड़ना होगा ।
आज पूरा देश घरो में बंद है इस डर के साथ एक डर है की हम अपने बच्चो को क्या खिलाएंगे कैसे पालेंगे परिवार कैसे चलेंगे, इतना डर है और जब सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरों या पुराणी तस्वीरों को देखते है तो ये डर और बढ़ जाता है । मगर क्या करे घरो में रहना जरूरी है ये आपके और आपके परिवार के लिए जरूरी है । मगर डर के साथ नहीं ।
इन सब बातो के साथ सबसे जरूरी बात की ऐसे माहौल में हमे क्या करना चाहिए । तो ऐसे माहौल में हमें अफवाहों से बचना चाहिए ऐसा न हो की कोरोना से ज्यादा बीमार हमे हमारा डर बना दे ।और आँखों से नींद के साथ पेट से भूख भी गायब हो जाये । अगर आपको लगत है की इस अफवाहों के शिकार आप हो रहे है तो मेरी सलाह मानिये और सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए दुरी बना लीजिये नहीं तो इसका परिणाम बहुत घातक होगा ।
सबसे बेहतर है आप इस लॉक डाउन में अपना मनोरंजन घर में अपने परिवार के साथ मिल कर करे । फिल्मे देखे, गाने सुने , पसंदीदा किताबे पढ़े या फिर अगर सोशल मीडिया से आप अपना पीछा नहीं छुड़ा प् रहे है तो कुछ नए कोर्स कर लीजिये जिनको आप करना चाहते थे और टाइम नहीं होने के कारण कर नहीं पाए । वो सब करे मगर डर और खौफ को अपने दिलो दिमाग में जगह मत बनाने दीजिये । क्युकी डर और दहशत सिर्फ और सिर्फ बीमारियों को पैदा करती है और ये कोरोना वायरस से खतरनाक वायरस है ।
सागर
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us