Covid-19
Corona Virus
Jharkhand
झारखण्ड में जंहा लोग ये सोच के बैठे थे की यंहा कोरोना वायरस नहीं आयेगा लेकिन अब झारखंड में एक साथ कोरोना वायरस के 9 मरीज मिलने के साथ ही यंहा इसकी संख्या १३ हो गई है । बुधवार देर रात 9 नये कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की, इनमें पांच रांची और चार बोकारो के रहने वाले हैं। रांची में मिलने वाले पांच लोग हिंदपीढ़ी में मिलने वाली दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला के परिजन हैं। जबकि बोकारो के चार लोग तेलो में मिलने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला के रिश्तेदार हैं। वर्तमान में कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज राज्य में हो गए हैं।
राज्य में कहाँ कहां मिले संक्रमित मरीज की सूची कुछ इस तरह से है
पहला केस :- 31 मार्च - रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशियाई महिला पाई गई संक्रमित। ये झारखण्ड राज्य का पहला कोरोना मरीज केस था ।
दूसरा केस :- 02 अप्रैल - हजारीबाग के विष्णुगढ़ के एक व्यक्ति में मिला संक्रमण। जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक शादी अटेंड करके पैदल ही हज़ारीबाग़ पहुंचा था ।
तीसरा केस :- 05 अप्रैल - बोकारो के चंद्रपुरा के तेलो गांव की महिला निकली कोरोना पॉजिटिव। ये महिला बांग्लादेश से लौटी थी झारखण्ड ।
चौथा केस :- 06 अप्रैल - रांची के हिंदपीढ़ी की रहने वाली है 54 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित।
पांचवा केस :- 08 अप्रैल - रांची के हिंदपीढ़ी के 5 और बोकारो के 4 लोग पाए गए कोरोना से संक्रमित ।
अभी झारखण्ड सरकार और सकते में आ गयी है और ये पता लगाने की कोशिस कर रही है की इनकी travel history क्या है । ये लोग कहाँ कहाँ गये और किन किन लोगो से मिले है । झारखण्ड में मिले इस 9 कोरोना मरीज के साथ ही यंहा की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है ।
सरकार अपनी काम कर रही है जगह जगह पर सरकार सैनेटाइज करने काम कर रही है हमे भी अपने घर में रहकर सरकार का इस महामारी के समय साथ देना चाहिए ।
इसलिए लोगो से अपील है की उपरोक्त मरीज के संपर्क में आये लोग खुद ही सामने आकर अपनी जाँच कराये नहीं तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है ।
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us