नहीं रहे रामायण के बाली और सुग्रीव
रामानंद सागर की 'रामायण' (1987) में बाली और सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर
कालानी अब एस दुनिया में नहीं
रहे। उनका निधन भी एस लॉकडाउन के दौरान हो गया | हालाँकि इंडस्ट्री तक यह खबर देर
से पहुंच पाई । इसका कारण देश में चल रहे लॉकडाउन है | एक न्यूज पेपर ने कालानी के
भांजे कमल मदनानी के हवाले से लिखा है कि उन्होंने 29 मार्च (रविवार) को अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से कैंसर से
जूझ रहे थे। कालानी, हरियाणा के
पिंजोर की कालका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते थे।
'राम' और 'लक्ष्मण' ने जताया शोक
'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और
लक्ष्मण की भूमिका करने वाले सुनील लहरी ने कालानी के निधन पर शोक जताया है। अरुण
ने लिखा है, "रामानंद सागर की 'रामायण' में सुग्रीव का रोल करने वाले श्याम सुंदर के निधन की खबर
सुन दुख हुआ। बहुत ही अच्छे इंसान थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
सुनील लहरी ने
कालानी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "हमारे साथ 'रामायण' में सुग्रीव और बाली का किरदार निभाने वाले
हमारे कलीग श्याम कालानी के निधन के बारे में सुन बहुत दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा
को शांति और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।"
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us