झारखण्ड में लोगो की मदद करे अपने हाथ बढ़ाये


Help other people in this epidemic
Contact that, who is hungry and need help
Covid-19, corona virus in Jharkhand

झारखण्ड में बढ़ते कोरोना के असर को देखते हुए लोगो में डर  बढ़ता ही जा रहा है । एक तो कोरोना वायरस का डर, दूसरे काम न होने का डर  और तीसरा इससे भी बड़ा डर की कंही हम और हमारे बच्चे भूखे न मर जाये ।

और सच कहु तो डर अब मुझे भी लगने लगा है । मई अपने एक दोस्त से बात कर रहा था और अचानक से बात उठी की झारखण्ड में सर्कार गरीबो के लिए राशन पानी बाटने का इंतजाम कर रही है, मेरी आँखों में ख़ुशी साफ दिखे दे रही थी । मगर अगले ही पल, ये क्या राशन सिर्फ उन्ही को दिया जायेगा जिनके पास राशन कार्ड है, तो ाकि लोगो का क्या होगा । क्यों की अभी झारखण्ड में बहुत ऐसे गरीब है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।

डर और दर्द ही हावी हो रहे है और लोग अभी भी हिन्दू मुस्लिम डिबेट में लगे हुए है । ख्य हो रहा है हमरे देश में, क्या इंसानियत ख़त्म हो रही है, नहीं मेरे भाई, इस देश में इंसानियत जिन्दा है, और यही तो हमारे देश की पहचान है अभी भी लोग है जो धर्मो से कंही ऊपर उठ कर काम रहे है और करते भी रहेंगे ।

उत्तर प्रदेश का एक वाकया सुनकर दिल दहल गया, ये न्यूज़ कितना हद तक सही है ये नहीं पता मगर सोसाइल मीडिया पे ये काफी वायरल हो रहा है ।भूख की वजह से एक ही परिवार का सारे लोगो ने आत्महत्या कर ली । अगर ये सही है तो किसको दोष दिया जाये, कोरोना वायरस को या या हिन्दू और मुस्लिम करने वाले लोगो लोगो पर या उन पड़ोसियों को जो उन उस परिवार के लोगो को दो वक़्त का खाना भी ना खिला सके, या फिर उस समाज को जो कहते है की वो लोग भूखे थे हमें पता ही नहीं था, या फिर वंहा के लोकल गवर्नमेंट को । खैर छोडो इन बातो को नहीं तो सवालो लिस्ट और लम्बी होती जाएगी और फिर आप बोर हो जायेंगे और कहेंगे पता नहीं क्या लिखता रहता है । सवाल बहुत है मगर जवाब नदारद है । लेकिन सोचना जरूर की हम कितने बेगैरत है की चार लोगो को खाना तक नहीं खिल सकते है ।

यहाँ की जनता 80 % से ज्यादा ऐसी है जो रोज कमाते है तो उनका चूल्हा जलता है, जरा सोचिये आज सोलह दिन से वो लोग कैसे अपनी जिंदगी गुजर रहे होंगे । मै माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से या आग्रह करना चाहूंगा की जिनके पास राशन कार्ड है उनको जरूर भोजन पानी का प्रबंध करे मगर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनका ख्याल रखिये क्यों की उन्होंने ने भी बड़ी उम्मीदों के साथ आपको वोट दिया था । और मै भी उनमे से एक हु । हमलोग जैसे लोगो का कुछ उपाय करे, हमलोग इसके लिए सदा आपका आभारी रहेंगे ।

अगर किन्ही को अपना मैसेज देना हो या इस आपदा के समय मुसीबत में हो तो तो मुझे मेल करे या मेरे मोबाइल पे मैसेज भेजे ताकि वंहा के लोगो से संपर्क करके आपकी मुसीबतो का हल निकाला जा सके । धन्यवाद
मेरा इ-मेल और व्हाट्सप्प नंबर
E-Mail: barcraftinfotech@gmail
7003544900
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment

Thank to subscribe and encourage us