कोरोंना एक तबाही
जैसा की हम सब जानते है की हम अपने अपने घरो में कैद है और अभी रहना है आज ५ दिन ही गुजरे है आगे कैसे गुजरेगा खुदा जाने । लेकिन एक बात तो है की अगर जिन्दा रहना है तो घर में रहना जरूरी है । आज पूरा विश्व एक महामारी से गुजर रहा है हम सब मिलकर इससे लड़ने की कोशिश कर रहे है । आज भारत में १००० पॉजिटिव रिजल्ट पुरे पुरे हो गए । डरता हु की आगे क्या होगा, क्या होगा अगर लॉक डाउन कुछ दिन या महीनो के लिए आगे बढ़ाया गया तो क्या होगा ? खर्चे कन्ह से आएंगे बच्चो का क्या होगा पर हिम्मत नहीं हारता हु कोई नहीं होगा तो परमेश्वर तो है तो सबको संभल के रखेगा । एक बात कहना चाहूंगा इस मुसीबत हर कोई परेशान है, बहुत कोई इसका फायदा उठा रहा है लेकिन इन सबमे इंसानियत अभी भी जिन्दा है, दोस्तों इसको जिन्दा रखे गरीबो की मदद करे । कम से कम भूखा कोई कोई न मरे इस बात का ख्याल रखे । जय हिन्द जय भारत
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us