कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राउ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने जमकर अपना निशाना माननीय नरेंद्र मोदी और मौजूदा शिवराज सरकार के ऊपर साधते हुए बोले है की जब मास्क बनवाने का समय था तो ये लोग अहमदाबाद में गरीबी छुपाने के लिए दिवार बनवा रहे थे और जब वेंटिलेटर खरीदने का समय था तो ये लोग मध्य प्रदेश के विधायकों की बोली लगाने में व्यस्त थे । करके
जीतू जी ट्वीट करके खा है की जब डॉक्टरों और पुलिसकर्मियो की सुरक्षा के उपकरण मुहैया करने थे तो लोगो से ताली आउट थाली पिटवा रहे थे । और आज भी सुविधा मुहैया कराने को छोड़ कर ये अपनी प्रवचन सुनाने में मस्त है । और अगर सरकार की नाकामी पर बात करो तो ये कहते है की संकट के इस घडी में राजनीती ना करे । ये कैसी सरकार है ।
दूसरे ट्वीट में जीतू जी ने लिखा है की जब हमें इस कोरोना वायरस से बचने की रणनीति बनानी थी तो ये सरकार ट्रम्प की आरती उतारने में लगी थी । जब मास्क बनवाने का समय था तो ये लोग अहमदाबाद में गरीबी छुपाने के लिए दिवार बनवा रहे थे और जब वेंटिलेटर खरीदने का समय था तो ये लोग मध्य प्रदेश के विधायकों को खरीदने में लगे थे ।
तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है की शिवराज जी ने कल अपना भाषण तो अच्छ दिया लेकिन इस वक़्त जो डॉक्टर और नर्सेज अपनी जान पे खेल कर हमें और इंसानियत को बचाने में लगे है उनकी भत्ता तो दूर उनको अभी मार्च महीने का वेतन तक नहीं गया है । हो सके तो इनकी वेतन इन्हे जारी कर दिए जाये ।
इसी तरह से जीतू जी ने शिवराज सरकार और मौजूदा सरकार को आइना दिखाने की कोशिश की है ।
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us