कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया जूझ रही है, जंहा पूरी दुनिया इससे छुटकारा पाने की कोशिश में लगी हुए है और अभी भी कोरोना जंग जारी है । मिले जुले अफवाहों के साथ कुछ जिम्मेदार नागरिक लोगो को जागरूक करने की कोशिश कर रहे है । हाथ बढ़ाये आगे आये लोगो जागरूक करे डरे नहीं और डराए नहीं । कोरोना से अभी जंग जारी है ।
आज भारत में कोरोना की स्थिति ये है
कुल पॉजिटिव : 1347
कुल एक्टिव : 1165
कुल रिकवर्ड : 138
कुल डेथ : 44
हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा की लोगो के बीच में अफवाहे न फैलाये । और पूरी तरह से लोक् डाउन को सपोर्ट करे । खाश कर जो लोग सामाजिक कार्यो में जुड़े हुए है उन लोगो की जिम्मेदारी बनती है की लोगो को अफवाहों से बचाये ।
सरकार की तरफ से यह कहा गया कि भारत में अभी संक्रमण तीसरे चरण में नहीं पहुंचा है। सरकार ने यह भी कहा कि 21 दिन की लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की तत्काल कोई योजना नहीं है जिसका मंगलवार को सातवां दिन है, वहीं भारतीय सेना ने संभावित आपातकाल की घोषणा के बारे में सोशल मीडिया पर जारी एक ‘फर्जी’ पोस्ट को खारिज कर दिया है।
अगर इस स्थिति को नियंत्रण में रखने में चाहते है तो लॉकडाउन के दौरान एक दूसरे से सुरक्षित दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखना होगा । भारत को इस स्थिति से बचाने के लिये लॉकडाउन का प्रत्येक व्यक्ति को पूरी तरह से पालन करना होगा। नहीं तो स्थिति काबू में नहीं कर पाएंगे ।
देश में अब तक संक्रमण के 38,482 संदिग्ध मामलों का परीक्षण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में आईसीएमआर की 115 प्रयोगशालााओं में 3501 और निजी क्षेत्र की 47 प्रयोगशालाओं में 428 परीक्षण किये गये। उन्होंने बताया कि निजी प्रयोगशालाओं को परीक्षण की अनुमति मिलने के बाद इनमें अब तक 1334 परीक्षण किये जा चुके हैं।
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो इसे नीचे गए सब्सक्राइब बटन पे क्लिक करके सब्सक्राइब करना न भूले ।
सागर
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us