![]() |
barcraftinfotech.blogspot.com |
सोनाली फोगाट का चप्पल कांड (sonali Fogat Chappal Kand)
#sonalifogat #hariyanatrend #thappadkand #Sultansingh
सोनाली फोगाट आल कल काफी
चर्चा में है इसका कारण यह नही है की उसने कोई देश हित के लिए बहुत अच्छा काम किया
है बल्कि यूँ कहे की उसने देश को शर्मशार करने में कोई कसार नही छोडी है |
कहते है न खिसयानी बिल्ली
खम्भा नोचे बस अहि दिख रहा है, जनता ने तो उसे स्वीकार किया नही | इनके टिक टोक के
लटके झटके जनता के सामने कम नही आई तो इस ओछे हरकत पर उतर आई है |
सोनाली फोगाट बीजेपी की
नेता है और वो भी हारी हुई ये तो आप सब जानते ही है | साथ में लोग कह रहे है की वो
एक टिक टोक स्टार भी है, सही में ये स्टार है स्टार वाली तो कुछ काम नही किया है
फिर काहे को स्टार | और जिस टिक टोक में जनता ने उसे स्टार बनाया है वो जनता जानती
है की अब क्या करना है |
सोनाली फोगाट ने एक सरकारी
अधिकारी को सरे आम चप्पल से मारा अपने गुंडों से पिटवाया | इसकी इजाजत इस मोहतरमा
को किसने दिया या फिर बीजेपी से जुडी हुई है इसलिए ये अधिकार इनको मिल जाता है
क्या ? शायद हो सकता है बीजेपी सरकार में ऐसे लोग भरे पड़े है तो ये कोइ नई बात नही
है |
अभी उस सरकारी मुलाजिम ने
सोनाली फोगाट के ऊपर केश दर्ज किया है पुलिस कितना एक्शन लेगी ये तो नही पता
क्युकी भाई वो बीजेपी से जो जुडी हुई है | लेकिन सरकार को इसको संज्ञान में लेना
चाहिए | उम्मीद नही है लेकिन जनता अब जाग रही है |
उधर फोगाट मैडम जी ने भी
उल्टा केश किया और कहा है की उस सरकारी मुलाजिम ने उसे गाली दी थी लेकिन वहां के
चास्म्दिद गवाह जो वहाँ उपस्थित थे उन्होंने कहा है की उस सरकारी मुलाजिम की कोइ
गलती नही थी | अब आप समझ ही सकते है | कर्मचारी संगठन ने इस मसले को लेकर सोनाली
फोगाट पर कार्रवाई की मांग की है. संगठन के नेता सुनील मान कहा कि इस पूरे प्रकरण
की जांच होनी चाहिए. अगर सुल्तान सिंह की कोई गलती नहीं है, तो सोनाली पर गुमराह करने के आरोप में भी केस
दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि न्याय के लिए कानून है, लेकिन ऐसे मारपीट करना सही नहीं है. इसके विरोध
में पूरे हरियाणा में आज प्रदर्शन किए गए हैं.
मैडम जी ने महिला के ऊपर
अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है लेकिन महिलाओं के इस कानून को भी इस मैडम जी ने बदनाम कर दिया | ऐसा थोड़े
न होता है है की महिला हो तो किसी की बेज्जती कर दो और उल्टा महिला के साथ अभद्र
व्यवहार करने का आरोप लगा दो सब ठीक हो जायेगा |
मै इस ब्लॉग के जरिया भारत
की आम जनता से पूछना चाहता हु की क्या ये सही है, अगर वो सरकारी मुलजिम गलत था तो
देश में काननों व्यवस्था नही है क्या? मैडम जी आपको फैसला करने का अधिकार किसने दे
दिया ? आप क्या हमारे देश के कानून से ऊपर है, हा एक बात है की कानून का गलत इस्तेमाल
करना तो आप बीजेपी से सीख ही गये होंगे |
ऐसे नेताओ को जो वोट देते
है भारत की जनता अभी भी वक्त है सावधान हो जाए नही तो शायद कल पछताने का भी समय
नही बचेगा | इस सोनाली फोगाट को वहाँ की जनता सबक सिखाये |
बीजेपी
की महिला नेता सोनाली फोगाट (Sonali
Phogat) और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के बीच
मारपीट विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. सोनाली फोगाट के खिलाफ कर्मचारी संघ और
सुल्तान सिंह के परिवार ने मोर्चा खोल दिया है. परिवार ने सोनाली के खिलाफ
कार्रवाई की मांग की है. सुल्तान सिंह के परिजनों ने हरियाणा महिला आयोग की
कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं.
धरने पर पहुंची सुल्तान सिंह (सरकारी कर्मचारी) की बहन मुकेश, पत्नी कौशल्या और बेटी अंजलि ने न्याय की
मांग करते हुए मार्मिक अपील की. मुकेश ने कहा कि सरकार मामले की निष्पक्ष
जांच करे और तुरंत प्रभाव से सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी करे. वहीं, सुल्तान सिंह की पत्नी ने कहा कि महिला
आयोग केवल सोनाली फोगाट की बात सुन रही है. वह भी एक महिला हैं और महिला आयोग को
उनकी बात भी सुननी चाहिए. उन्होंने आयोग के सामने अपनी बात रखनी चाहिए
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us