#Lockdown Part 2
#Satyhomestaysafe
#gharbhaithoindia
#covid19
#coronavirus
लॉकडाउन पार्ट-2 की घोषणा कल हमारे प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ने किया और लॉकडाउन पार्ट-2 को 19 दिन के लिए यानि 3 मई तक बढ़ा दिया गया ।
लॉकडाउन पार्ट-2 की घोषणा तो हो गई लेकिन पीछे छोड़ गई बहुत सारी अनसुनी कहानियां । इसकी घोषणा करते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ने अपने संबोधन में ये नहीं बताया कि इस लॉकडाउन से गरीबों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लॉकडाउन के दौरान ऐसे गरीबों की मदद के लिए सरकार की ओर से क्या क़दम उठाए जा रहे हैं?
इस घोषणा के बाद एक बार फिर से देश में अनिश्चितता का माहौल है। लोग गरीबों की स्थिति को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक व्यक्ति सड़क पर गिरे दूध को अपने हाथो से उठा रही है और किसी एक बर्तन में ऐसे जमा कर रही है, ये वीडियो ये दिखाता है की इस लॉकडाउन में गरीबो की क्या स्थिति हो गई है ।
सड़को पर ट्रको की लगी लम्बी कतारे
ट्रको की लम्बी कतार सड़को पर लगी है लोग खाने के लिए तरस रहे है, कुछ सामाजिक कार्य करने वाली NGO इनके खाने के व्यस्था क्र रहे है मगर सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है । अभी भी झारखण्ड के 7 लाख लोग अलग अलग राज्य में फांसी हुई है उनके लिए कोई इंतजाम नहीं है लोग परेशान है । आम जनता परेशान है और सरकार कह रही है लोगो को नौकरी से न निकाले तो ये कंपनी वाले भी सैलरी कंहाँ से देंगे ।
क्यों हो रही थी ट्रेनों में बुकिंग
एक बात पर और ध्यान दे तो अगर ये लॉकडाउन बढ़ाना ही था तो फिर ट्रैन में बुकिंग क्यों करवाई गयी । लोगो के पास तो एक पैसा नहीं है और ऊपर से ये ट्रैन बुकिंग करवा कर जो पैसा था उसे भी सरकार ने ऐठ लिया । तो इसका मतलब क्या है
लॉकडाउन पार्ट-2 की गाइड लाइन
लॉकडाउन पार्ट-2 को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से आज गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के मुताबिक, न तो प्लेन चलेंगी और न ही मेट्रो या बस। पहले से जिन्हें छूट मिली है, वह जारी रहेगी। इसके अलावा कृषि से जुड़े कामों के लिए भी रियायत दी गई है। साथ ही ट्रेनों या बसों में कोरोना वॉरियर्स को आवाजाही की इजाजत दी गई है।गृह मंत्रालय की ओर से चीफ सेक्रेट्री और प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे गए गाइडलाइन में कहा गया है कि कृषि से जुड़े कामों के लिए रियायत दी जाएगी। मनरेगा के तहत काम होगा। वहीं, औद्योगिक गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी। सभी तरह के परिवहन सेवाओं पर रोक रहेगी। सावर्जनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इस वीडियो में देखें लॉकडाउन २।0 में क्या हैं बंदिशें, किसे मिली राहत?
दोस्तों मै इस लॉकडाउन के खिलाफ नहीं हु मै भी इस लॉकडाउन का भुक्तभोगी हु । ये लॉकडाउन हमारे लिए जरुरी है लेकिन भूख से मरने से अच्छा है की _______? आगे आप खुद समझदार है मै सिर्फ लोगो की परेशानियों को बताने की कोशिश कर रहा हु । धन्यवाद
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us