जोर का झटका अब धीरे से लगने वाला है, अगर आप मोबाइल यूजर है तो अपने अपने कुर्सियों के सीट बेल्ट बांधना चालू कर दीजिये..
अभी अभी तजा खबर के अनुसार पता चला है सभी मोबाइल कम्पनियो ने मोबाइल में इनकमिंग सेवा बंद करने का फैसला लिया है अर्थात अब हम सभी को इनकमिंग कॉल प्राप्त करने के लिए मिनिमम 35 Rs का रिचार्ज करवाना जरूरी होगा, नहीं तो आप इनकमिंग कॉल की सुविधा प्राप्त नहीं कर पाएंगे.
पहले टेलिकॉम कम्पनिया सिर्फ आउटगोइंग पर ही नहीं बल्कि इनकमिंग कॉल पे भी यूज़र्स से अच्छे खासे पैसा वसूल लिया करती थी मगर इस बढ़ते कम्पटीशन के दौर में धीरे धीरे ये सस्ती होती गए और अततः ये पूरी तरह से समाप्त हो गई |
अभी क्या है यूज़र्स सिर्फ मिस्ड कॉल करने के लिए 10 - 20 Rs का रिचार्ज करवा लेते है और के बार ऐसा भी होता है की यूज़र्स लोन लेकर भी काम चला लेते है , ऐसे रिचार्ज सभी कपिनियो ने बंद कर दिए है | और अब इनकमिंग कॉल पाने के लिए मिनिमम 35 Rs का रिचार्ज हर महीने में करवाना पड़ेगा | अभी तक इनकमिंग कॉल मुफ्त होने के कारण लोग एक साथ कई कम्पनियो के सिम कार्ड रखते है | अब टेलिकॉम कंपनियों दवारा इनकमिंग सेवा का न्यूनतम शुल्क वसूलने से असमंजस में पड़ गए है |
तजा जानकारी के अनुसार ग्राहक को 35 RS के रिचार्ज पर 28 दिन तक इनकमिंग कॉल की सुविधा प्रदान की जाएगी | और इसमें आपके अकाउंट में 26 RS का बैलेंस भी प्राप्त होगा | अगर आपका 28 दिन समाप्त हो जाता और आप 35 RS रिचार्ज नहीं करवाते है तो आपके मोबाइल में भले ही बैलेंस मौजूद हो फिर भी आपका आउटगोइंग बंद कर दिया जायेगा | और फिर जब आप रिचार्ज करवाएंगे तो आपका पुराण बैलेंस जोड़ कर आपको दिया जायेगा |
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us