#shushant_singh_rajput #bollywood
बड़े ही दुखद और चौकाने वाली
घटना मुम्बई से सामने आ रही है, उभरते सितारे शुशांत सिंह राजपूत का शव उनके
बान्द्रा स्थित घर मिला है |
कहा जा रहा है की उन्होंने
फांसी लगाकर अपने घर में आत्महत्या कर ली है | आत्महत्या का अभी कोइ कारण सामने
नही आया है | इसलिए अभी कुछ नही जा सकता है की उन्होंने आत्महत्या क्यों की |
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे
के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस
की रिपोर्ट के अनुसार, वे
पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.
इस lockdown में हमने खोया बलि और सुग्रीव को - पढने के लिए क्लीक करे
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर
पर की थी. उन्होंने सबसे पहले 'किस देश
में है मेरा दिल' नाम के
धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता
से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड
एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके
अभिनय की तारीफ भी हुई थी.
इस lockdown में हमने खोया ऋषि कपूर और इमरान खान को - पढने के लिए यंहा क्लिक करे
सचिन तेंदुलकर ने भी अपने ट्विटर में शोक जाहिर किया |
और हमारे राज्य के मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन ने भी अपने तवीत में कहा की सुनकर बड़ा शोक लगा की अब हमारे बीच में
शुशांत सिंह राजपूत नही रहे |
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us