#kerla #pregnant_elephant #human_being
मानवता को
शर्मसार करने वाली घटना
जी हा दोस्तो हम
कैसे समाज में रहते हैं, यह हम और आप
बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और आज बात कर रहा हूं इंसानों की पूर्ण इंसानों की
जिनके अंदर जरा सी भी इंसानियत नहीं थी मैं बात कर रहा हूं उस केरल की जो शिक्षा
के मामले में नंबर वन में आती है की वही की बात जहां मानवता शर्मसार होती दिखी
एक बेजुबान जानवर
ने इंसान को इंसानियत सिखा दी। वैसे भी यह दौर लॉकडाउन का चल रहा है जहां इंसान तो
भूखे मर रहे हैं साथ में जानवर भी भूख से इधर उधर भटक रहे है और इसी भूख से तड़पते
एक गर्भवती हथिनी पेट में अपने बच्चे को लिए पेट भरने के लिए एक गांव पहुंची और उस
गांव के इंसानों ने उस हथनी को बारूद से भरे अनानास जिसमे पटाखे थे खिला दिया और
वो हथिनी इंसानों पर भरोशा करके अपने और अपने पेट में पल रहे बच्चे की भूख मिटने
के लिए वह बारूद से भरे अनानास खाने लगी और खाने के साथ ही हथिनी के मुंह में ही वो
बारूद फट गया और वो दर्द से तड़पती रही और लेकिन उसने किसी भी इंसान को नुकसान
नहीं पहुंचाया अगर वह चाहती तो वह अकेले उस पूरे गांव को तबाह कर सकती थी लेकिन उस
हथिनी ने ऐसा कुछ नहीं किया और वह चुपचाप दर्द को अपने अंदर समेटे गांव के रास्ते
नदी तक जा पहुंची और उस नदी में अपने शुंढ और मुंह को पानी में डूबा कर खड़ी रही
और सोचती रही काश मेरा दर्द कुछ कम हो जाए और वो 3 दिन तक उस नदी में खड़ी रही और जब दर्द बर्दाश्त नहीं हो
सका तो उसने अपना प्राण त्याग दिया |
सूचना के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम हथिनी को लेकर आई। हालांकि कुछ देर बाद
ही हथिनी ने दम तोड़ दिया। रेस्क्यू टीम का हिस्सा रहे वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने
फेसबुक पर लिखा, 'उसने सभी पर भरोसा किया। जब वह अनानास खा गई और कुछ देर बाद उसके पेट में
यह फट गया तो वह परेशान हो गई। हथिनी अपने लिए नहीं बल्कि उसके पेट में पल रहे
बच्चे के लिए परेशान हुई होगी, जिसे वह अगले 18 से 20 महीने में जन्म देने वाली थी।'
अधिकारियों ने बताया कि पटाखे उसके मुंह में फट गए जिससे मुंह और जीभ बुरी
तरह से जख्मी हो गए। दर्द के कारण वह कुछ खा नहीं पा रही थी। उसके पेट में पल रहे
बच्चे को भी कुछ नहीं मिल पा रहा था। उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
अब आप सोचिए क्या
इस तरह से मानवता शर्मसार नहीं होती है | जहां हम एक बेजुबान जानवर को उसके पेट
में पल रहे बच्चे को खाना देने के बहाने जान से मार देते हैं क्या यह समाज है
हमारा ? यह सवाल है मेरा आप लोगों से आप लोग इस सवाल का जवाब जरूर दें | धन्यवाद
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us