#Lockdown_in_Hazaribagh #hazaribagh_news #Hazaribagh_Lockdown
15 जुलाई से हजारीबाग में
सम्पूर्ण लॉकडाउन
हजारीबाग (Lockdown in Hazaribagh) में लगातार कोरोना
संक्रमित बढ़ने के कारण हजारीबाग के उपायुक्त डॉ. भुनेश्वर प्रसाद सिंह ने यह
निर्णय लिया है की हजारीबाग में 15 जुलाई से 7 दिन के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन किया
जाये | उपायुक्त ने चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के साथ बैठक करने के बाद हजारीबाग में 7 दिन
के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया |
और साथ ही इसका गाइडलाइन भी
दिया गया और इस गाइडलाइन के अनुसार सभी और सिर्फ आवश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी
संस्थायें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे | लॉक डाउन की सख्ती से पालन के लिए एसपी को
निर्देश जरी कर दियें गये है |
आपको बता दें की हजारीबाग
में और साथ ही पुरे झारखण्ड में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है |
सोमवार को 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है | इसमे हजारीबाग के डीसी की एक
वर्षीय बेटी भी शामिल है |
हजारीबाग के डीसी ने अपने
Tweeter लिखा है की सोमवार रात प्राप्त रिपोर्ट अनुसार मेरे सरकारी
आवास व समाहरणालय कार्यालय में कार्यरत दर्जन भर स्टॉफ सहित मेरी एक वर्षीय पुत्री
में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, साथ ही
मेरी व मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। बढ़ते संक्रमण के
मद्देनजर एतिहातन समाहरणालय केकार्यालय अगले तीन दिन तक बंद कर सेनिटाइजेशन
का कार्य कराया जाएगा एवं दैनिक कार्यों का संपादन ऑनलाईन किया जाएगा। मेरी सभी
जिलावासियों से अपील है कि सुरक्षित रहें, अपना और अपने परिवार वालों का ख्याल रखें।
तो दोस्तों अभी वक्त है घर
में रहे सुरक्षित रहे अधिकारियों की दी हुई नियमो का पालन करे तभी हम लोग कोरोना
से लड़ पायेंगे | अगर कोरोना को हराना है तो घर में दुबक कर बैठना है |
धन्यवाद
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us