jharkhand Unlock 2.0 न अभी मॉल खुलेंगे, न सिनेमा हॉल, न स्कूल-कॉलेज। कोरोना वायरस
महामारी से जूझते देश में लॉकडाउन के दौरान लगाई गई अभी कई पाबंदियां जारी रहेंगी।
इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण से जूझते झारखण्ड के लोगो को राहत देने और
आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए सोमवार को अनलॉक 2 गाइडलाइन जारी किया है। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर जारी
इस आदेश का झारखंड में बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं दिखेगा। यहां अब भी बंदिशें लागू
रहेंगी।
अनलॉक 2 से पहले राज्य के मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन (#Hemant Soren) ने झारखंड में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का
एलान किया है। इधर आज गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक
कंटेनमेंट जोन के बाहर सिलसिलेवार ढंग से और अधिक छूटें दी गई हैं। जबकि नए आदेश
के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में अब 31 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया
गया है। अनलॉक 2.0 के गाइड लाइन कुछ इस तरह से है |
आज से ऊपर दिए गए नियम अनलॉक 2.0 के तहत जरी रहेंगे | मगर
मेरा सवाल है की क्या यही एकमात्र सलूशन बचा था सरकार के पास | या इससे आगे भी
सरकार जनता के हित के लिए सोच सकती थी | आज के समय में धीरे धीरे जनजीवन पटरी पर आ
रही है ऐसा है सरकार का | मगर क्या ये सच है | आप भी गंभीरता से एक बार सोचिये |
धन्यवाद |
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us