Honour 8c Mobile launch in india in 10 December 2018
भारत में लांच हुआ ऑनर का 8सी फ़ोन, ऑनर 8सी को गुरुवार को भारत में लांच कर दिया गया | हुवावे के सब ब्रांड ऑनर के इस नए बजट स्मार्ट फ़ोन में ट्रेडिशनल नौच वाला 19.9 इंच का डिस्प्ले पैनल है | इसमें नए स्नैपड्रगन ६३२ प्रोसेसर ला इस्तेमाल कियागया है | स्मार्ट फ़ोन में फेस अनलॉक feature भी है जो फ्रंट कैमरा के साथ एच्आई को इस्तेमाल में लाता है |
ऑनर 8सी के ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट भी उपलब्ध है | ऑनर 8सी के साथ चीनी company ऑनर ने भारत में ऑनर बैंड 4 को भी लांच किया है |
चाइना बाजार में ऑनर सी की कीमत १०९९ चीनी युयान है (करीब 11800 /- रूपये ) से शुरू होती है | इस दाम में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जायेगा | इस phone के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,399 /- चीनी युआन है जो करीब इंडियन रुपीज में 15 ,००० रूपये होते है | दूसरी तरफ चीनी मार्किट में ऑनर बैंड 4 की कीमत 199 चीनी युआन है जो करीब 2000 रूपये तक का है |
Performance Octa core Display 6.26" (15.9 cm) Storage 32 GB / 64 GB Camera 13 MP + 2 MP Battery 4000 mAh Ram 4 GB Launch Date In India December 10, 2018 (Expected)
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us