नोकिया मोबाइल वापस आकर एक से बढ़कर एक सरप्राइज़ मोबाइल फ़ोन हमलोग के सामने ला रही है | हमलोग अभी उस दिन को याद करते है जब कभी नोकिया मोबाइल कम्पनी का लीडर हुआ करता था | उसके टककर का फ़ोन मार्किट में नहीं था |
आज फिर से नोकिया ने 30 नवंबर को भारत में लांच हुए HMD ग्लोबल के नए स्मार्ट फ़ोन नोकिया 7.1 की बिक्री शुरू हो गई है | फ़ोन को ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर से ख़रीदा जा सकता है |
फ़ोन की कीमत 19999 /-
इसके साथ एयरटेल की ओर से 1 जीबी डाटा और
तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन,
1 साल की अमेज़न प्राइम की सर्विस मिल रही है |
यह सुविधा सिर्फ पोस्टपेड उसेर्स के लिए है |
फ़ोन में एंड्राइड वन वर्शन मिलेगा
5.84 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले
1080x2280 पिक्सेल रेजोलुशन
19:9 आस्पेक्ट रेश्यो
कोर्निंग गिलास 3 का प्रोटेक्शन आपको डिस्प्ले में मिलेगा
क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर
4 जीबी का स्टोरेज
400 जीबी तक का स्टोरेज कैपिसिटी मेमोरी कार्ड लगा कर बढ़ा सकते है
फ़ोन में ड्यूल रियर कनेरा सेटअप है | जिसमे एक कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सेल का है | वंही फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है | कैमरा के साथ टू फेस डिटेक्शन और जेईस ऑप्टिक्स दिया गया है |
नोकिया 7.1 में 3060 MAH का बैटरी दिया गया है | जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है | इसके साथ 18 वाट का चार्जर भी दिया गया है |
कनेक्टिविटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है |
Nice phon
ReplyDelete