
सभी इंटरनेट यूजर्स सावधान रहे आपका बैंक आकउंट आपके एक क्लिक करते ही खाली हो सकता है | व्हाट्सप्प आज के ज़माने में सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है और शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो आज के इस दौर में वहटसप्प से अछूता होगा | और इसी बात का गलत फायदा कुछ गन्दी सोच के लोग उठा रहे है | इस लेख को पढ़कर आप सावधान हो सकते है और सतर्क रह सकते है | तो इस लेख को पूरा पढ़े |
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्लैक फ्राइडे सेल एक बहुत ही चर्चित इवेंट है, इसलिए भारतीय बाजार में यूजर्स एक अच्छी डील पाना चाहते है | अमरीका की कम्पनिया अपने यूजर्स को ब्लैक फ्राइडे के सेल में उसके घर तक सामान पहुंचा रही है | इसी को लेकर वाहट्सएप्प में ब्लैक फ्राइडे सेल या ब्लैक फ्राइडे कांटेस्ट से रिलेटेड मैसेज आपके मोबाइल में आ रहे है | यूके, आयरलैंड, और USA में ये स्कैम तेजी बढ़ रहा है |
तेजी से बढ़ते इस स्कैम को देखते हुए भारत में मौजूद वाहट्सएप्प यूजर्स को सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है | यूजर्स को कहा गया है की वो अपने वाहट्सएप्प अपर आई किसी भी लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक कभी भी न करे | इस ब्लैक फ्राइडे सेल स्कैम में वाहट्सएप्प पर 90 % तक का डिस्काउंट वाले मैसेज वायरल हो रहे है |
ये मैसेज चर्चित इंटरनैशनल ब्रांड पर डिस्काउंट का दावा कर रही है | जिनमे यूजर्स को खरीददारी करने लिए भेजे गए लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रजा है | लिंक पर क्लिक करने पर यूजर्स के सामने एक फेक अमेज़न पेज खुलकर आता है | जंहा यूजर्स को शॉपिंग करने के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स भने को कहा जाता है | और आखिर में पेज यूजर्स से उसके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकरी मांगता है | इस तरह से यूजर्स की बैंकिंग डिटेल्स चोरी की जा रही है | अगर सावधान नहीं रहे तो आपका बैंक आकउंट भी चुटकियो में खाली हो सकता है |
सावधान रहे सतर्क रहे |
ये लेख आपको कैसा लगा निचे में कमेंट करके जरूर बताये
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us