हुवावे कंपनी ने भारत में अपना तीन रियर कैमरा वाला मोबाइल फ़ोन लांच कर दिए है | इस स्मार्टफोन का मॉडल हुवावे मैटे 20 प्रो रखा गया है | इस फोम का मुकाबला डॉयरेक्ट सैमसंग कंपनी के गैलेक्सी A7 2018 से क्या जा रहा है | हुवावे मैटे 20 प्रो के 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोर वाले वेरिएंट की कीमत 69,990 रूपये रखे गए है | फोन के साथ स्नाइजर का PXC 550 वायरलेस हेडफोन फ्री में मिलेगा | जिसकी कीमत 71 ,990 रूपये है |
फोन की बिक्री अमेज़न इंडिया पर मंगलवार से सुरु हो गई है | हालाँकि अभी केवल amzon प्राइम मेंबर्स ही इस फ़ोन को खरीद सकेंगे | सभी ग्राहकों के लिए इस फ़ोन की बिक्री 4 दिसंबर से शुरू जाएगी | इस फोन के साथ वोडाफोन - आईडिया के पोस्ट पेड प्लान 20 फीसदी रेंटल की दर से लिया जा सकेगा |
इसमें एंड्राइड पाई 9 .0 आधारित EIMUI 9.0 मिलेगा | इसके अलावा 6.39 इंच की क्वाड एचडी प्लस display मिलेगा | जिसका रेजोलुशन 1440x3120 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है | इसमें किरिन 980 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, ग्राफ़िक्स के लिए माली G76 MP10 GPU , 6 जीबी एवं 8 जीबी रैम और 128 जीबी एवं 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा |
इस फोन में तीन रेयर कैमरा 40 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है | इस फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है | इसमें सभी कैमरे के साथ फ़्लैश लाइट भी मिलेगी और और जो सबसे खाश बात है वो है कैमरे के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा |Huawei Mate 20 Pro
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us