बॉलीवुड फिल्मो में अपने बोल्ड अंदाज से दर्शको का दिल जितने वाली सन्नी लियोनी का जन्म 13 मई 1981 को कन्नड़ में हुआ था | सन्नी लियोनी भारत में पहली बार रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई थी और आज सन्नी लियोनी को बॉलीवुड में हर कोई जानता है | आज हम सन्नी लियोनी से जुडी कुछ खास जानकारियों को आपके साथ सहरे करने जा रहे है |
सनी लियोनी का असली नाम क्या है ? सनी लियोनी अपना नाम करेन मल्होत्रा बताती है जब की उसके पासपोर्ट पर उसका नाम करेनजीत कौर वोरा लिखा हुआ है | पोर्न फिल्मो में जब काम करने की बात आई तो उन्होंने अपना नाम सनी कर लिया |
सनी लियोनी ने अपनी पहली नौकरी 19 साल के उम्र में शुरू कर दी थी | अपनी पॉकेट मनी के लिए सनी लियोनी ने जर्मन के एक बेकरी में वेटर का काम किया था |
सनी लियोनी के बारे में कहा जाता है की उन्होंने पहला किस 11 साल की उम्र में किया और 16 साल की उम्र में पहली बार एक बास्केट बॉल के खीलाडी के साथ सेक्स किया था |
सनी लियोनी को 18 साल की उम्र में ये पता चला की वो बाइसेक्सुअल है यानि ऐसा शख्श जो लड़का और लड़की दोनों के प्रति आकर्षित होता है |
एक इंटरव्यू में सनी लियोनी ने कहा था की वो खुद ही अपने माता पिता के सामने ये बात रखी थी की वो एक पोर्न स्टार बनना चाहती है |
सनी लियोनी भले ही एक पोर्न स्टार के रूप फेमस हुए लेकिन सनी लियोनी को हमेशा से नर्स बनने का सपना था | ताकि वो गरीबो की मदद कर सके |
इसके बाद सनी ने पोर्न फिल्मो की ओर रुख किया और देखते देखते उन्होंने 50 से अधिक पोर्न फिल्मो में काम किया और इससे वह पोर्न इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बनकर उभरी |
बॉलीवुड में सनी लिइनो फिल्म जिस्म 2 फिल्म में नजर आई थी | इस फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट ने किया था | बताया जाता है की जिस्म 2 में करने के लिए अपने कोस्टार के एचआईवी टेस्ट की मांग तक कर दी थी |नवाह बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थी जिसने अपने कोस्टार के एचआईवी टेस्ट की मांग की थी |
सनी लियोनी ने जब बॉलीवुड में अपना कदम रखी थी तो उन्होंने डायरेक्टर मोहित सूरी से 6 करोड़ की मांग की थी |
सनी लियोनी ने बिग बॉस शो के दौरान खुद को पोर्न स्टार होने की बात को स्वीकारी थी | इसके बाद सनी ने जिस्म 2 , रागिनी ऍम ऍम अस 2 , और एक पहेली लीला जैसी हिट फिल्मो में मुख्य किरदार की भूमिका निभाई थी |
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us