हजारीबाग में हडकम्प
हजारीबाग में 14 मई को यानि
गुरुवार को एक साथ और एक ही दिन में 8 कोरोना संक्रमित मरीजो के मिलने से हडकम्प
की स्थिती बन गयी है | 8 संक्रमितो में से 6 बरकट्ठा के कपका पचायत के है और इनमे
से दो अपने सगे भाई भी है | यह सभी प्रवासी मजदुर है जो मुम्बई में टाइल्स मिस्त्री
का कम करते थे | ये सभी 25 मजदुर 6 मई को निजी बस को बुक करके बरकट्ठा पहुंचे थे |
इनमे से 14 मजदुर बरकट्ठा के और 11 मजदुर अटका गिरिडीह के बताये जाते है | ये सारे
लोग 2 लाख रूपये देकर बस बुक किये थे और मुम्बई से यंहा तक सफ़र तय किये |
8 मई को बरकट्ठा पहुँचने के
बाद इनकी जाँच की गयी और फिर बरही इन सबको क्वारेनटाइन सेंटर भेज दिया गया था | 14
मई को आई जाँच रिपोर्ट में इनमे 6 कोरोना पॉजिटिव निकले है |
गुरुवार को आई जाँच रिपोर्ट
में एक मामले कत्काम्संदी और एक चौपारण का भी बताया जा रहा है |
हजारीबाग में कहर का कारण
मुम्बई कनेक्शन
हजारीबाग में अब तक कोरोंना
संक्रमित के 18 मामले सामने आ चुके है और यह सभी प्रवासी मजदुर है | प्रवासी मजदुर
के आगमन के साथ ही हजारीबाग में संक्रमितो के मामले तेजी से बढ़ रहे है | और इसमे
सोचने वाली बात ये है की ज्यादा संख्या मुम्बई रिटर्न वालो की है | 18 में से 16
मामले मुम्बई से संक्रमित होकर पहुंचे है
| और इनमे से दो मामले पश्चिम बंगाल के बताये जा रहे है | और खतरे की बात अभी टली
नही है ऐसा लग रहा है जैसे अभी तो बस शुरुवात है | क्यों की जैसा हम सभी जानते है
की मुम्बई रेड जोन में आता है और लगातार वहाँ झारखण्ड के काम करने वाले मजदुर बेबस
होकर अभी भी अपने अपने गाँव की ओर लौट रहे है | ऐसे में ये अनुमान लगाना गलत नही
होगा की कोरोना संक्रमितो की संख्या और भी बढ़ सकती है |
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us