क्या करे क्या ना करे Lockdown 4.0
जैसा की हम सब जानते है की
lockdown फिर से बढा दिया गया है और ये अब बढ़कर ३१ मई 2020 कर दिया गया है |
हालाँकि एस बार के लोच्दोवं में सरकार ने कुछ रियायते दी है | और एस बार 5 जोने
में सभी जगहों को बनता गया है | रेड ज़ोन, ऑरेंज ज़ोन, ग्रीन ज़ोन, कन्टेनमेंट ज़ोन,
बफ़र ज़ोन | एस तरह से ज़ोन का विभाजन किया गे है | इसमे कन्टेनमेंट ज़ोन को छोड़कर
अन्य जोन वाली जगहों में सरकार आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी दे सकती है |
जिन जगहों इलाकों में रुक
रुक कर अचानक से सक्रमित मरीज चिन्हित होते रहते है उसे बुफेर ज़ोन में रखा गया है
|
नए दिशा निर्देशों के
अनुसार रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी की इजाजत दी गयी है इसके अलावा स्टेडियम खुले
रहेंगे लेकिन बिना दर्शक के | शाम और सुबह को मोर्निंग वाक करने वालो के लिए
परेशानिया जारी रहेगी क्यों की शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घर से निकलने पर रोक
लगी रहेगी |
lockdown 4.0 में राज्यों
के बीच आपसी सहमती से बसों का संचालन किया जा सकता है | इससे एक बात होगी की जो
प्रवासी मजदुर कंही बहार फंसे हुए है उन्हें लाने में सुविधा मिल सकती है |
घरेलु हवाई अम्बुलेंस को
छोड़कर बाकि सभी प्रकार के हवाई उडाने बंद रहेगी |
बिना दर्शक के स्टेडियम
खुले रहेंगे
रेलवे स्टेशन खुले रहेंगे एवम बस डेपो में कैंटीन खुले रहेंगे
रेलवे स्टेशन खुले रहेंगे एवम बस डेपो में कैंटीन खुले रहेंगे
कन्टेनमेंट ज़ोन के बाहर नाई
की दुकान, स्पा, सैलून खोले जा सकेंगे
खाने की होम डिलीवरी की जा
सकेगी
मेट्रो रेल सेवाए, स्कूल,
कॉलेज ३१ मई तक बंद रहेंगे |
सभी धार्मिक स्थल. राजनीतिक
एवम धार्मिक कार्यक्रम पर रोक जारी रहेगी |
होटल, रेस्तरां, सिनेमा
हॉल, माल, स्वीमिंग पूल और जिम भी बंद रहेंगे |
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us