हजारीबाग में रांची से भी ज्यादा मरीज
अभी तक हमलोगो को लग रहा था कि रांची में झारखंड का सबसे ख़तरनाक जगह बन गया है। शुरुआत में सबसे ज्यादा कोराना संक्रमित मरीज रांची में ही पाया गया और रांची को शिल कर दिया गया था ।
लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है हजारीबाग में अभी इतने कोराना संक्रमित है की वो रांची को भी काफी पीछे छोड़ दिया है, फिर भी यहां के लोग अभी सतर्क नहीं दिख रहे है।
2020 पहले खत्म होगा या हम ? पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
बता दे की कल हजारीबाग में फिर से एक नए कोराना संक्रमित का मरीज पाया गया है और इसी के साथ हजारीबाग में मरिजोंकी संख्या 33 हो गई है जिसमें 3 मरीज अभी तक ठीक होकर अपने घर जा चुके है मगर 30 एक्टिव मरीज अभी भी हजारीबाग जिला में है ।
महामारी या भुखमरी lockdown रिपोर्ट | पढने के लिए यंहा क्लिक kre
वही रांची में अभी तक कुल 105 कोराना पॉजिटिव मरीज पाए गए गए थे मगर अभी मात्र 12 एक्टिव कोराना मरीज रांची में है 91 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है जहां 2 मरीज दम तोड़ चुके है ।
झारखंड में हजारीबाग अभी कोराना के मामले में दूसरे स्थान पर है पहला स्थान पर गढ़वा जिला है जहां कुल 47 पॉजिटिव मरीज पाए गए है जिसमें 3 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 44 अभी एक्टिव मरीज गढ़वा में संक्रमित है ।
सरकार की गाइडलाइन क्या है lockdown 4.0 के लिए | यहाँ क्लिक करके पढ़े
झारखण्ड में कुल मरीजो की संख्या इस प्रकार है |
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us