बॉलीवुड सदमे में : ऋषि
कपूर एवम इरफ़ान खान का निधन
बॉलीवुड में आज कल काफी कुछ
रहा है, आज हमारे बीच सदी के नायक ऋषि कपूर नही रहे | काफी दिनों से वो अपने कैंसर
से जूझ रहे थे |
इरफ़ान खान का निधन (29
अप्रैल)
कल आपने सुना की इरफ़ान खान
हमारे बीच में नही रहे | दो हस्तियों को एक एक कर खोने के बाद बॉलीवुड काफी सदमे
है, समझ नही आ रहा है की आखी ये हो क्या रहा है ?
अभी अभी लोग इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन के सदमे से पूरी तरह बहार भी निकले थे की आज ऋषि कपूर का निधन ने पूरे देश में शोक की लहर फैला दी है.
इरफ़ान खान एक्टर ने 53 वर्ष की उम्र में ही दुनिया
को अलविदा कह दिया. न केवल बॉलीवुड बल्कि, राजनैतिक दुनिया से लेकर हर आम व्यक्ति ने भी
इरफान खान के निधन पर दुख जाहिर किया.
ऋषि कपूर का निधन (30
अप्रैल)
और आज यानी
30 अप्रैल की सुबह ऋषि कपूर भी दुनिया को अलविदा कह गए हैं | वो काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. वहीं
उन्हें देर रात तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबर आई थी.
वहीं जब ऋषि कपूर के निधन की खबर आई तो फैंस से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोग सदमे
में दिखाई दिए. सभी ने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी है. इसी
बीच वहीं हाल ही में ऋषि कपूर की बेटी रिदिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने अपने पापा के साथ
इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट किया है.
रिदिमा ने
इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती
रहूंगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेरे सबसे मजबूत योद्धा. मैं आपको हर दिन
मिस करूंगी, आपकी फेसटाइम कॉल को
हर दिन मिस करूंगी! जब तब हम लोग नहीं मिल रहे हैं पापा आई लव यू- आपकी Mushk forever'. रिदिमा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी इसी
तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- 'लव यू
पापा, RIP'.
इरफान खान के निधन को अभी 24 घंटे भी
नहीं हुए थे कि ऋषि कपूर के निधन की खबर आ गई. ये महज संयोग ही है. इसके अलावा भी
इन दोनों के बीच कई संयोग हैं जो इनकी जिंदगी में देखने को मिले हैं. फिल्म डी-डे
में साथ काम करने वाले इन दोनों कलाकारों के जीवन में बहुत कुछ एक जैसा रहा.
ऋषि कपूर और इरफान खान दोनों दिग्गज अभिनेताओं की मौत कैंसर की
वजह से हुई है. दोनों ने 24 घंटे के अंदर दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों ही
साल 2018 से कैंसर की लड़ाई लड़ रहे हैं और 2019 में ही
दोनों वापस आए थे.
परमेश्वर इन दोनों की आत्मा को शांति दे !!!!!
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us