हज़ारीबाग़ में 1, कोडरमा में 1 और रांची में 1 कोरोना पॉजिटिव पाये गए, इसकी के साथ झारखण्ड में कोरोना positive मरीजों की संख्या 17 हुई |
अभी अभी कल ही की बात थी की झारखण्ड में 5 मरीज मिलने के साथ हड़कंप मचा हुआ था और आज ३ और की पुष्टि हो गयी है |
झारखण्ड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 17 हो गयी है | शनिवार को इसकी पुष्टि कर दी गयी | और ऐसी के साथ झारखण्ड के लोगो के लिए भी यह एक चुनौती बनकर सामने आ रही है |
बात करते है हज़ारीबाग़ की तो बिष्णुगढ़ प्रखंड में 1 में एक मरीज मिला है, पहले मरीज था उसी के परिवार से से यह दूसरा मामला सामने आया है | और रांची में हिंदपीढ़ी का 1 मामला सामने आया है | वंही बात करे कोडरमा जिले की तो वंहा पर अभी एक भी कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया था मगर शनिवार को वहां भी एक मामला सामने आय है |
कोडरमा के डी सी रमेश गोपाल ने कहा है की जिस मरीज को कोरोना संक्रमित पाया गया है दरअसल में वो कोडरमा जिला का नहीं बल्कि गिरिडीह जिला के धनवार थाना क्षेत्र का रहने वाला है | लेकिन कोडरमा जिला उनका बॉर्डर होने के कारण और कोडरमा जिला के नजदीक होने के कारण वो यंहा अपना चेक अप कराने के लिए आया और वो पॉजिटिव पाया गया |
ताजा जानकारी के अनुसार झारखण्ड में ए.बी.ए. कुल 17 कोरोना संक्रमित मरीज है जहां अकेले रांची के हिंदपीढ़ी से 8 मरीज और बोकारो जिले से 6 मरीज जिसमे एक की मृत्यु हो चुकी है, हज़ारीबाग़ जिले से 2 और कोडरमा जिले से 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है |
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us