दोस्तों आज मै लाया हु आपके लिए कुछ मोटिवेशनल लाइन, जो आपको खुद को मोटीवेट करने में काफी मदद करेगा । इसे पढ़े और अपने जीवन में लागु करे और अपने दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर करे ।
आपके Motivation के लिए इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे Success people के विचार आपके सामने शेयर कर रहे है जिन्हें पढ़कर आप कहेंगे “ये मै कर सकता हू” हाँ मै ये कर सकता हू जब वो लोग कर सकते है तो मै ये क्यों नहीं कर सकता।
1. “सपने वह नहीं होते, जो हम नींद में देखते है, सपने वह होते है, जो हमें सोने नहीं देते !
2. “सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है, और असफलता तुम्हे दुनिया का परिचय करवाती है !
3. “अगर हारने से इतना डर लगता है तो, जीतने की कभी इच्छा मत रखना !
4. “जिन्दगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता !
5. “मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो कि, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे !
6 “विश्वास वह शक्ति है जिस से, उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है !
7. “इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं, हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है, और हम वो सब सोच सकते है जो हमने आज तक नहीं सोचा !
8. “खुद की तरक्की में इतना समय लगा दो कि, किसी दूसरे की बुराई के लिए समय ही ना मिले !
9. “अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो, बस आप सही बने रहो, एक दिन वक्त खुद गवाही दे देगा !
10. “भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है, जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है। आपने रास्ते खुद चुने, क्योकि आपको खुद से बेहतर कोई नहीं जानता !
11. “कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, जब्कि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है !
12. “हमेशा जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी !
13. “बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे इंसान को छोटा महसूस ना होने दे !
14. जब आप एक सही मकसद के साथ अपने कदम आगे बढ़ाते है तो बंद रास्ते भी खुल जाते है ।
अगर आपको ये मोटीवेसनल लाइन अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us