Computer memory Part-3
Magnetic Tape
Magnetic tape भी एक Storage
Device हैं जिसमे एक पतला फीता होता हैं जिस पर Magnetic
Ink की Coading की जाती हैं इसका प्रयोग Analog तथा Digital
Data को Store करने के लिए किया जाता हैं | यह पुराने समय के Audio
कैसिट की तरह होता हैं Magnetic Tape का प्रयोग बड़ी मात्रा में डाटा Store करने के लिए किया जाता
हैं| यह सस्ते होते हैं| आज भी इसका प्रयोग data का Backup तैयार करने के लिए किया जाता हैं |
Optical Disk
Optical Disk एक चपटा, वृत्ताकार पोलिकर्बिनेट डिस्क होता है, जिस पर डाटा एक Flat सतह के अन्दर Pits के रूप में Store किया जाता हैं इसमें डाटा को Optical के द्वारा Store किया जाता है|
ऑप्टिकल डिस्क दो प्रकार की
होती है।
1) CD (Compact Disc)
2) DVD (Digital Video Disc)
CD:- सबसे पहले बात करते है सीडी
की, सीडी का हम काम्पैक्ट डिस्क के नाम से भी
पुकारते हैं ये एक ऐसा ऑप्टिकल मीडियम होता है जो हमारे डिजिटल डेटा का सेव करता
है। एक समय था जब हम रील वाले कैसेट प्रयोग करते थी, सीडी के अर्विष्कार ने ही बाजार में कैसेटों को पूरी तरह से खत्म कर दिया।
एक स्टैंडर्ड सीडी में करीब 700 एमबी का डेटा सेव किया जा सकता है। सीडी में डेटा
डॉट के फार्म में सेव होता है, दरअसल सीडी ड्राइव में लगा
हुआ लेजर सेंसर सीडी के डॉट से रिफलेक्ट लाइट का पढ़ता है और हमारी डिवाइस में
इमेज क्रिएट करता है।
DVD:- डीवीडी यानी डिजिटल
वर्सटाइल डिस्क, सीडी के बाद डीवीडी का
आगाज हुआ वैसे तो देखने में दोनों सीडी और डीवीडी दोनों एक ही जैसे लगते है मगर
इनकी डेटा कैपसेटी में अंतर होता है सीडी के मुकाबले डीवीडी में ज्यादा डेटा सेव
किया जा सकता है। मतलब डीवीडी में यूजर करीब 4.7 जीबी से लेकर 17 जीबी तक डेटा सेव
कर सकता है। डीवीडी के आने के बाद बाजार में सीडी की मांग में भारी कमी देखी गई।
कंप्यूटर मेमोरी के इस लेक्चर को चार भागो में बांटा गया है | ये कंप्यूटर मेमोरी का तीसरा टॉपिक है, आप इसका लाभ उठा सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे ताकि जयादा से ज्यादा लोग इस कंप्यूटर ट्रेनिंग का लाभ उठा सके |
हमारे कंप्यूटर से रिलेटेड सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए एस ब्लॉग पेज को सब्सक्राइब जरुर करे साथ ही हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करना न भूले | जिससे हम जैसे कोइ नया विडियो अपलोड करेंगे आपको नोटीफिकेसन मिल जायेगा |
धन्यवाद
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us