31 मार्च को भारत में सबसे अधिक पाए गये कोरोना पॉजिटिव
आज भारत में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गये जो लगभग 250 + के पर चली गई । तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है । क्या अभी भी इंतजार कर रहे है जब मेरे यंहा कोई पॉजिटिव मिलेगा तो हम सतर्क होंगे तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे है ।
क्या कारण है?
कारण सिर्फ इतना है की अभी भी लोग इसे मजाक में ले रहे है पता है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड तरुम ने अमेरिका के लोगो को कहा की आने वाले दो सप्ताह यंहा के लोगो के लिए दर्द भरे होने वाले है और एक हम भारतीय है जो अपने प्रधानमंत्री की बातो को मन ही नहीं रहे है ।
क्या सलूशन है
इसका एक ही सलूशन की घर में रहे और सिर्फ घर में रहे । अफवाहों पर ध्यान न दे । आस पास के लोगो इस वायरस के प्रति जागरूक करे । सामाजिक दुरी बना कर रहे । " अभी आपका मिलना जरूरी नहीं है, आपका होना जरूरी है" इस बात का ध्यान रखे ।
क्या होगा ?
क्या होगा अगर इसी तरह हम हमारे लिए बनाये गये कानून का उलंघन करते रहे । स्थिति भयावह हो जाएगी फिर आपके हाथ से सब निकल चूका होगा और आप खुद कहेंगे अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत । हां दोस्तों तो अभी भी वक़्त है घरो में रहिये कोरोना आने का इंतजार मत कीजिये ।
अभी भी कुछ लोग कोरोना से नहीं मानसिक रूप से बीमार है सीतामढ़ी का न्यूज़ मैंने देखा उस इंसान की इतनी गलती थी की वो लोगो को जागरूक कर रहा था की लोग इस वायरस से बच सके और कुछ मानसिक रूप बीमार लोगो ने एक बाप से उसका बेटा छीन लिया । क्या सही है आप खुद निर्णय कीजिये ।
सच का साथ दीजिये कोरोना से बचिए घर में रहिये । धन्यवाद
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us