आज हमारे देश में ये क्या हो रहा है | आज जब पूरी दुनिया एक महामारी से लड़ने के लिए रास्ता तलाश रही है वहीँ भारत की मीडिया समाज को हिन्दू और मुस्लिम में बाँटने में लगी है | और हमारे समाज के कुछ लोग भी ऐसे है जो इनका साथ दे रही है | क्या इसी भारत का सपना देखा था भारत के लोगो ने ! क्या ऐसे ही हम corona के इस महामारी से लड़ सकते है ? ऐसे भुत सारे सवाल है जिनका जवाब आज हमे ढूँढना है |
कुछ लोगो की गलती की वजह से पुरे समाज को बदनाम करना ये कहाँ का न्याय है | ये भुत ही गंभीर मुद्दा है और इसके बारे हमे सब मिलकर कुछ सोचना होगा इसका हल निकालना होगा |
कोरोना संकट को लेकर मीडिया द्वारा मुसलमानों के ख़िलाफ़ चलाया जा रहा प्रोपगंडा अब घातक होता जा रहा है। मीडिया के द्वारा दिखाए गये प्रोपगेंडा में फंसे लोग मुसलमानों को कोरोना संकट का ज़िम्मेदार मान रहे हैं जो कितना हकीकत है कोए नही जानता और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक सब्ज़ी वाले को एक शख़्स पीटता नज़र आ रहा है। वीडियो में नज़र आ रहा शख़्स पहले सब्ज़ी वाले से उसका नाम पूछता है। जब सब्ज़ी वाला उसे अपना नाम मोहम्मद सलीम बताता है, तो वह शख़्स उसे उसके धर्म की वजह से गालियां देने लगता है और डंडा उठाकर उसकी पिटाई शुरु कर देता है। क्या ये मानवता है हमारी !
पिटाई कर रहा शख्स शब्ज़ी वाले से पूछता है कि तू टीवी नहीं देखता क्या? वह उसके धर्म को निशाना बनाते हुए कहता है कि तुम लोग जिहाद कर रहे हो। अब इस इलाके में दोबारा मत दिखना। ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता को Nextworldd पुष्टी नहीं करता।
लेकिन ये सिर्फ मुसलमानों के साथ ही नही बल्कि ऐसा हिन्दू डॉक्टर या पुलिस सभी के साथ रहा है तो ये न सोचे की हम सिर्फ मुलसमानो को टारगेट करेंगे बल्कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आप भी अछूते नही रहेंगे |
अभी अभी झारखण्ड में जो थूकने का न्यूज़ वायरल हो रहा था | वंहा के सीनियर पुलिस अधिकारी ने ये बोला है की जिसके ऊपर थूका गया है वो व्यक्ति कहाँ है | तो सोचिये जिसने इल्जाम लगाया उस व्यक्ति का ही पता नही है | ऐसा ही एक वाकया सोशल पर वायरल हो रहा है | जो इस तरह से है |
ग़ौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली के शास्त्री नगर का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें इलाके के ही 15-20 लोग एक गली में मीटिंग करते हुए नज़र आते हैं। वीडियो में इन लोगों को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अपने इलाके में किसी भी मुस्लिम को घुसने नहीं देंगे। मीटिंग में ये तय किया जाता है कि इलाके में किसी भी फल-सब्ज़ी वाले की एंट्री उसका आईकार्ड देखने के बाद होगी।
वीडियो में जब ये मीटिंग चल ही रही थी तभी उस गली में दो सब्जी बेचने वाले पहुंचते हैं। इस पर वहां मौजूद लोग सब्जी वालों से पहचान पत्र मांगते हैं और कहते हैं, ‘कल से आधार कार्ड लेकर आना वरना आना मत इस तरफ। डंडे पड़ेंगे बहुत।’ ये कहने के साथ ही इन सब्ज़ी वालों को वहां से दुत्कार कर भगा दिया जाता है और वीडियो में आगे कहा जाता है, ‘ये देख रहे हो भाई साहब। अभी एक को पकड़ा था, उसने अपना नाम बताया मिश्रा और था वो मोहम्मद इमरान। उसको भी मार कर भगाया अभी हमने।’
तो दोस्तों समय आ गया है की हिन्दू और मुस्लिम में हमारे समाज का न बांटे | मै इस बात से इनकार नही करता की कुछ असामाजिक तत्व है लेकिन इसके साथ इस बात को भी मानना होगा की सारे लोगो या किसी एक समुदाय को एक ही तराजू पर तौलना ये अच्छी बात नही है | बाकी हम सब समझदार है |
0 Comments:
Post a Comment
Thank to subscribe and encourage us